BHAJAN AASTHA
आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार
हँसते-हँसते।
परम अनूप आया, त्रिभुवन का भूप आया ।
रघुवर सरताज हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार
हँसते-हँसते।आईबहार ...
नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया ।
श्रृष्टि सुधार हँसते-हँसते ,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।आई बहार।
भरत जी का भाई आया , जनकजी का जमाई
आया।
मिथिला का श्रृंगार हँसते-हँसते ।
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।आई बहार ।
प्रगटे अवध में आके, कौशल्या के लाल कहाके।
दशरथ कुमार हँसते-हँसते ।
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।
आई बहार हँसते-हँसते , आया साँवला सरकार
हँसते-हँसते।
Jay ho savala sarkar ki
ReplyDeleteWah wah saras keep it up
ReplyDelete