मासों में श्रावण मास भगवान शंकर को विशेष
प्रिय है। और इस मास में भी सोमवार उन्हें
अधिक प्रिय है। वैसे श्रावण मास में प्रतिदिन
शिवोपासना का विधान है।
श्रावण में पार्थिव शिव पूजा अर्थात् पवित्र
मिट्टी से शिवलिंग स्थापित कर उन पर
विधिवत पूजन का विशेष महत्व है। अतः
प्रतिदिन अथवा प्रति सोमवार तथा प्रदोष
को शिव पूजा या पार्थिव शिव पूजा अवश्य
करनी चाहिए।
इस मास में लघुरुद्र, महारुद्र अथवा अतिरुद्र पाठ
कराने का भी विधान है।
No comments:
Post a Comment